scorecardresearch
 

XOLO ने लॉन्च किए तीन नए हैंडसेट

XOLO मोबाइल्स ने एक साथ ही तीन नए हैंडसेटों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने XOLO 8X-1000, प्ले 8X-1200 और डुअल XOLO A1000S लॉन्च किया है. इसमे से प्ले 8X-1200 सबसे महंगा है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है.

Advertisement
X
XOLO ने लॉन्‍च किए 3 नए स्‍मार्टफोन
XOLO ने लॉन्‍च किए 3 नए स्‍मार्टफोन

XOLO मोबाइल्स ने एक साथ ही तीन नए हैंडसेटों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने XOLO 8X-1000, प्ले 8X-1200 और डुअल XOLO A1000S लॉन्च किया है. इसमे से प्ले 8X-1200 सबसे महंगा है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है.

Advertisement

XOLO A1000S
इनमें से सबसे सस्ता स्मार्टफोन है A1000S और इसकी कीमत है 7,799 रुपये. अपने नाम की तर्ज पर यह फोन डुअल सिम फोन है और मीडिया टेक डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें डुअल स्पीकर और डुअल एलईडी फ्लैश है. यह ऐंड्रॉयड पर आधारित है और किटकैट से लैस है. इसका रैम 1 जीबी का है और इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 32 जीबी एक्स्टर्नल स्टोरेज है.

इसके रियर में 5 मेगापिक्‍सल का फिक्स्ड कैमरा है और फ्रंट में वीजीए रिजोल्यूशन वाला कैमरा है. इसमें 3 सेंसर हैं और इसका मल्टी टच स्क्रीन 5 इंच का है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल स्पीकर वगैरह सभी कुछ हैं. इसकी 2000 एमएएच की बैटरी 13 घंटे का टॉक टाइम देती है.

XOLO 8X-1000
कंपनी ने यह डुअल सिम हैंडसेट दिल्ली में लॉन्च किया है. यह हाइव पर आधारित ऐंड्रॉयड से 4.4.2 से चलता है. यह ओक्टा कोर है और इसमें एमटीके 6592 मीडियाटेक ट्रू ओक्टा 1.4 जीएचजेड चिपसेट है. इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 16 जीबी स्टोरेज है. यह 7.9 मिमी पतला है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है. इसका रिजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इस हैंडसेट में खास तरह का ग्लास कवर है जिसे ड्रैगनट्रेल ग्लास कहते हैं.

Advertisement

इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है जिसमें सोनी एक्समोर आर सेंसर है जिससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर आती है. इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्‍सल कैमरा है जिसमें फुल हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है. इसमें कई तरह के सेंसर हैं. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस वगैरह हैं. इसकी बैटरी 1920 एमएएच की है और 3जी पर 7 घंटे का टॉक टाइम देती है.

XOLO प्ले 8X-1200
कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर इस फोन की भी घोषणा की गई है. यह 2जीएचजेड ओक्टा कोर प्रोसेसर से चलता है. यह भी डुअल सिम फोन है और इसमें मीडियाटेक चिपसेट है.

यह ऐंड्रॉयड 4.4.2 (किटकैट) पर आधारित है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसका रिजोल्यूशन फुल हाई डेफिनिशन है. इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज है. इसमें दो कैमरे हैं. इसका रियर कैमरा शक्तिशाली 13 मेगापिक्‍सल का है जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है जिसमें बीएसआई सेंसर है. इसके अलावा इसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग तथा प्लेबैक उपलब्ध है. इसमें कई सेंसर भी हैं. इसके अलावा इसमें 3जी, वाई फाई, ब्लूटूथ 4 और जीपीएस भी है. इसकी 2300 एमएएच की बैटरी 11 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement
Advertisement