5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है. कंपनी का दावा है कि आने वाले दिनों में यह मार्शमैलो में अपग्रेड होगा. इसमें 1.5GHz का Spreadtrum प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32जीबी तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में कई क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है जिसमें बंगाली, असामी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, तमिल, तेलुगु और पंजाबी शामिल हैं. इस ड्यूल सिम सपोर्ट फोन में 4जी वाले 2 सिम लगाए जा सकते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इस 4G स्मार्टफोन में वाईफाई 802, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं.