scorecardresearch
 

Xolo ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन One HD

Xolo ने 4,777 रुपये वाला एचडी स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी बिक्री सिर्फ अमेजन पर की जाएगी. हालांकि अभी इसकी बिक्री की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
One HD
One HD

Advertisement

स्वदेशी कंपनी Xolo ने बजट स्मार्टफोन One HD स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,777 रुपये है. इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि इस वेबसाइट पर इसकी बिक्री शुरू कब से होगी.

इस 5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले फोन में 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

इस ड्यूल सिम 3G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के फ्रंट में भी एलईडी दिया गया है जिससे कम रोशनी में भी सेल्फी ली जा सकती है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाडकोर
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर , 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 1GB
  • स्क्रीन: 5 एचडी
  • मेमोरी: 8
  • ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप (Hive)
  • बैट्री: 2,300mAh
  • कनेक्टिविटी : 3G

हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है Xolo Black का नया वैरिएंट
हाल ही में कंपनी ने पुराने 2GB रैम वाले Black स्मार्टफोन का दूसरा वैरिएंट लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में 1 GB रैम ज्यादा दी गई है. इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए 2 रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
इसके कैमरे में UbiFocus दिया गया है जो ऑब्जेक्ट को रिफोकस करता है. इसके अलावा इसका कैमरा कुछ और खूबियों से लैस है जिनमें क्रोमा फ्लैश और ऑप्टी जूम शामिल हैं. इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

Advertisement
Advertisement