स्वदेशी कंपनी Xolo ने हाल ही में 3GB रैम के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Black लॉन्च किया है. कंपनी ने पुराने 2GB रैम वाले Black स्मार्टफोन का दूसरा वैरिएंट लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में 1 GB रैम ज्यादा दी गई है.
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके कैमरे में UbiFocus दिया गया है जो ऑब्जेक्ट को रिफोकस करता है. इसके अलावा इसका कैमरा कुछ और खूबियों से लैस है जिनमें क्रोमा फ्लैश और ऑप्टी जूम शामिल हैं. इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन है जिसका रेज्योल्यूशन 1920X1080p है. यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 बेस्ड कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Hive Atlas पर चलता है. इस फोन में 64 बिट स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर लगा है जो 1.5GHz तक की स्पीड देगा. इसकी इन्बिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें यूएबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है और इसके लिए बुधवार से ई-कॉमर्स वेबासाइट पर रजिस्ट्रेशन की जा रही है, जिसे 29 दिसंबर को फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा.
स्पेसिफिकेशन
इससे पहले कंपनी ने Xolo ने 3GB रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Black 1X महज 9,999 रुपये में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर टेक-लवर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया था.
बता दें कि Xolo Black 1X में एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बना कंपनी का कस्टम ओएस HIVE दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसे जरूरत के हिसाब से ढाला जा सकता है. 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.3 GHz के MediaTek MT6753 प्रोसेसर के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे OTG और मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.