जोलो ने एक नया स्मार्टफोन Q900T लॉन्च किया है. यह फोन कीमत के लिहाज से किफायती है यानी तमाम फीचर को देखते हुए यह एक सस्ता स्मार्टफोन है.
यह डुअल सिम हैंडसेट एमटी 6589 टर्बो क्वाड कोर से चलता है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है. यह 1.5 जीएचजेड क्वाड कोर मीडिया टेक एमटी 6589 चिपसेट से लैस है. इसे वीआर एसजीएक्स 544 जीपीयू से शक्ति मिलती है.
इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि यह कर्व यानी गोलाकार डिजाइन वाला फोन है. इसमें एज टू एज ग्लास टेक्नोलॉजी का अद्भुत इस्तेमाल हुआ है. इसका ऐंगल 178 डिग्री का है, जो इसे लाजवाब बनाता है.
जोलो Q900T दरअसल कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Q900 का बेहतर संस्करण है. यह नया फोन पिछले फोन से कहीं सस्ता भी है. इसकी स्क्रीन 4.7 इंच की है और इसमें बेहतर व्यू के लिए आईपीएस एचडी 2.5 डी कर्व्ड डिस्पले है. यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है.
इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल सपोर्ट है. जोलो Q900T में 4 सेंसर भी हैं. ये हैं-ऐक्सीलरोमीटर, लाइट, मैग्नेटिक और प्रॉक्सिमिटी. इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी रिजॉल्यूशन का है जिसमें बीएसआई सेंसर है.
इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश भी है. यह फुल एचडी रिकॉर्डिंग 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से करता है. इसमें कई अन्य पीचर हैं, मसलन 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 3.0, जीपीएस वगैरह. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है जो सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. यह 10 घंटे का टॉकटाइम देती है. इसमें हेडसेट लगाकर 60 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है.