scorecardresearch
 

XOLO ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर वाला Q2100, कीमत केवल 13,499 रुपये

जोलो ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें दो धमाकेदार फीचर्स हैं. यह फोन है Q2100 और यह मीडिया टेक 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है लेकिन इसके कुछ खास फीचर को देखते हुए यह महंगा नहीं दिखता है.

Advertisement
X
जोलो लाया नया स्मार्टफोन Q2100
जोलो लाया नया स्मार्टफोन Q2100

जोलो ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें दो धमाकेदार फीचर्स हैं. यह फोन है Q2100 और यह मीडिया टेक 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है लेकिन इसके कुछ खास फीचर को देखते हुए यह महंगा नहीं दिखता है. इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स हैं. पहला तो यह कि इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर है और दूसरा इसमें इन्फ्रारेड पोर्ट है.

Advertisement

इस मोबाइल का वजन 162 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.90 मिमी है. इसका पिछला हिस्सा मैट फिनिशिंग वाला है. इसमें शोर से बचाने के लिए दो माइक्रोफोन हैं. इसका फिंगर स्कैनर एलईडी फ्लैश के ठीक नीचे है.

इसका 5.5 इंच का स्क्रीन 1280x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है. इसमें ऐक्सीलरोमीटर, लाइट, प्रॉक्सिमिटी और मैग्नेटिक सेंसर हैं.

यह डुअल सिम फोन है जिसमें एक सामान्य सिम है और दूसरा माइक्रो सिम है. माइक्रो सिम 2जी को ही सपोर्ट करता है, 3जी को नहीं.

इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8 जीबी स्टोरेज है. इसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी है. यह ऐंड्रॉयड आधारित फोन है.

इसका रियर कैमरा 8एमपी का है और फ्रंट 2एमपी का. रियर कैमरा सोनी एक्समोर आर सेंसर से लैस है. इसके कैमरे से एफएचडी वीडियो शूट किया जा सकता है.

Advertisement

इसका खास फीचर इन्फ्रारेड पोर्ट इसमें प्री इनस्टॉल्ड है. इससे आपको एक नेटवर्क तैयार करना होगा और तब आप इस फोन का इस्तेमाल एडवांस रिमोट के तौर पर कर सकते हैं. आप इससे टीवी का चैनल बदल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement