scorecardresearch
 

XOLO का नया फोन आपके इशारे पर काम करेगा

इन दिनों नए मोबाइल फोन कंपनी की वेबसाइट पर आने के पहले ऑनलाइन रिटेलरों की वेबसाइट पर पहले दिखने लगते हैं. XOLO का नया हैंडसेट इस बार कंपनी की वेबसाइट की बजाय ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर पहले दिखने लग गया और ये है XOLO Q1200.

Advertisement
X
XOLO Q1200
XOLO Q1200

इन दिनों नए मोबाइल फोन कंपनी की वेबसाइट पर आने के पहले ऑनलाइन रिटेलरों की वेबसाइट पर पहले दिखने लगते हैं. XOLO का नया हैंडसेट इस बार कंपनी की वेबसाइट की बजाय ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर पहले दिखने लग गया और ये है XOLO Q1200.

Advertisement

Q1200 सिंगल सिम क्‍वॉडकोर हैंडसेट है और वेबसाइट पर इसकी कीमत है 13,999 रुपये है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह जेस्चर कंट्रोल फोन है यानी आप इसके स्क्रीन पर जो लिखेंगे, हैंडसेट वही करने लगेगा. अगर आपके फोन का स्क्रीन ऑफ है और आप अपनी उंगलियों से अंग्रेजी का सी अक्षर उसके स्क्रीन के पास लिखेंगे तो उसके साथ ही फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा. इसके लिए आपको पॉवर ऑन करने और अनलॉक करने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं फोन को चालू करने के लिए आपको सिर्फ अपना हाथ हिलाने की जरूरत है. ऐसा करते ही यह अनलॉक हो जाएगा. हाथों की हरकत से आप पिक्चर ब्राउज कर सकते हैं, वीडियो बदल सकते हैं और ट्रैक भी जंप कर सकते हैं.

इतना ही नहीं इसमे लगी वॉयस रिकॉग्निशिन टेक्नोलॉजी आपको यह आजादी देती है कि आप किसी कॉल को रिसीव करें या नहीं. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल (16 एम कलर्स) का है. यह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है. यह 1.3 मीडियाटेक 6582 क्‍वॉडकोर चिपसेट से चलता है. इसका रैम 1जीबी का है. इसमें 8जीबी रैम है और 32जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें 4 सेंसर हैं.

Advertisement

इसका रियर कैमरा 8एमपी का है और वह सोनी एक्समोर आर सेंसर से लैस है. इसके फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है. इनसे फुल वीडियो रिकॉर्डिंग होती है. यह काफी स्लिम फोन है और इसकी मोटाई महज 6.85 मिमी है. इसके मुख्य फीचर हैं 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की ली-पो है जो आसानी से 3जी पर 9 घंटे का टॉक टाइम दे देती है. यह हैंडसेट 3 घंटे में पूरी चार्ज हो जाता है.

यह फोन 10 जून से मिलने लग जाएगा और स्नैपडील के अलावा ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement