scorecardresearch
 

XOLO ने पेश किया लुमिया जैसा विन Q1000

मोबाइल बनाने वाली कंपनी XOLO ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन Q1000 लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट कंपनी के वेबसाइट में सूचीबद्ध है और इसकी कीमत 8,499 रुपए है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और यह नोकिया लुमिया की तरह विंडोज फोन है. इसकी 2200 एमएएच की बैटरी 3 घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाएगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मोबाइल बनाने वाली कंपनी XOLO ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन Q1000 लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट कंपनी के वेबसाइट में सूचीबद्ध है और इसकी कीमत 8,499 रुपए है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और यह नोकिया लुमिया की तरह विंडोज फोन है. इसकी 2200 एमएएच की बैटरी 3 घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाएगी.

जानें Q1000 की खास बातें
स्क्रीन- 5 इंच, हाई डेफिनिशन रिज़ॉल्यूशन आईपीएस स्क्रीन
प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर
ओएस- विंडोज 8.1
रैम- 1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
मोटाई- 8.8 मिमी
सेंसर- एक्सीलरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी
कैमरा-8एमपी रियर, फुल एचडी वीडियो 2 एमपी फ्रंट
अन्य फीचर- 3जी, ब्लूटुथ, जीपीएस, वाई-फाई
बैटरी- 220 एमएएच, 12 घंटे का टॉक टाइम
कीमत- 8,499 रुपये

Advertisement
Advertisement