scorecardresearch
 

अब 6299 रुपये में XOLO One का स्मार्टफोन

जोलो अब 6299 रुपये में स्मार्टफोन लाया आया है. इस फोन में क्वार्ड कोर प्रोसेसर है और माइक्रो ड्यूल सिम वाला यह हैंडसेट 3जी को स्पोर्ट करता है. इसका डिस्पले 4.5 इंच का है.

Advertisement
X
XOLO One
XOLO One

मोबाइल बाजार में  XOLO ने एक बार फिर सस्ता फोन उतारा है. जोलो अब 6299 रुपये में स्मार्टफोन लाया आया है. इस फोन में क्वार्ड कोर प्रोसेसर है और माइक्रो ड्यूल सिम वाला यह हैडसेट 3जी को स्पोर्ट करता है. 4.5 इंच डिस्प्ले वाला ये फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.5 पर चलता है. XOLO One में 1GB RAM और 8 GB ROM है. साथ ही 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी वाला एसडी कार्ड स्लॉट है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्स मीडिया टेक क्वाडकोर प्रोसेसर और माली 400 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोससिंग यूनिट) लगा है.

Advertisement

एलईडी फ्लैश के साथ इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट पर वीजीए कैमरा है. इसके अलावा इस फोन में 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और जीपीएस समेत कई अन्य एप्लिकेशंस भी हैं. 1700 mAh Li-on बैट्री वाले इस फोन से लगातार 19 घंटे का बात की जा सकती है.

ये हैं खास फीचर्स...
डिस्प्ले- 4.5 इंच
एंड्रॉयड- लॉलीपॉप 5.5
कैमरा- 5 मेगापिक्सल
प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट्स मीडिया टेक क्वाडकोर प्रोसेसर
RAM- 1GB
मेमोरी- 32 जीबी एक्सपेंडेबल
बैट्री- 1700 mAh Li-on

Advertisement
Advertisement