scorecardresearch
 

ज़ोलो प्ले 6x 1000 हेक्सा कोर लॉन्च

ज़ोलो ने गेम के शौकीनों के लिए एक नया डुअल सिम हैंडसेट पेश किया है. यह है ज़ोलो प्ले 6x और इसमें पहले से प्ले ज़ोन बना हुआ है जिसमें कई तरह के आकर्षक गेम हैं. इसमें 6 कोर 1.5जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6591 चिपसेट है. इस प्रॉसेसर के कारण यह तेज गति से गेम खेलने में सक्षम है.

Advertisement
X
ज़ोलो प्ले 6x 1000 हेक्सा कोर
ज़ोलो प्ले 6x 1000 हेक्सा कोर

ज़ोलो ने गेम के शौकीनों के लिए एक नया डुअल सिम हैंडसेट पेश किया है. यह है ज़ोलो प्ले 6x और इसमें पहले से प्ले ज़ोन बना हुआ है जिसमें कई तरह के आकर्षक गेम हैं. इसमें 6 कोर 1.5जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6591 चिपसेट है. इस प्रॉसेसर के कारण यह तेज गति से गेम खेलने में सक्षम है. यह ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 है.

Advertisement

इसमें 2जीबी रैम है और 8जीबी स्टोरेज. इसके अलावा इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसमें 8एमपी का कैमरा पीछे की ओर है जिसमें बीएसआई सेंसर है. फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है. इसके कैमरे से फाइन हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.

इसमें कई सेंसर लगे हुए हैं जैसे एक्सीलरोमीटर, जाइरो, लाइट, प्रॉक्सिमिटी और मैग्नेटिक. इसके अलावा इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस है.

इसकी बैटरी 2100एमएएच की है जो 14 घंटे का टॉक टाइम देती है. यह बैटरी सिर्फ 3 घंटे में चार्ज हो सकती है.

इसमें ज़ोलो प्ले ज़ोन है जहां से यूजर कई बढ़िया गेम मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है. 75 प्रतिशथ के डिस्काउंट पर तो वह कई गेम खरीद भी सकता है.

ज़ोलो प्ले 6x की कीमत 14,499 रुपये है और यह आसानी से मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement