scorecardresearch
 

मोबाइल गेम के शौकीनों के लिए XOLO का नया प्ले 8X-1100

XOLO ने मोबाइल गेम्स के शौकीनों के लिए एक नया डुअल सिम हैंडसेट प्ले 8X-1100 पेश किया है. यह मीडिया टेक ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है और एंड्रॉयड किटकैट से चलता है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.

Advertisement
X

XOLO ने मोबाइल गेम्स के शौकीनों के लिए एक नया डुअल सिम हैंडसेट प्ले 8X-1100 पेश किया है. यह मीडिया टेक ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है और एंड्रॉयड किटकैट से चलता है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.

Advertisement

कंपनी ने हाल ही में 8 एक्स-1000 पेश किया था जो हाइव ओएस पर आधारित है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

खास बातें
*स्क्रीन-5 इंच, 1280x720 पिक्सल, गोरिल्ला ग्लास
*प्रॉसेसर-1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर प्रॉसेसर
*ओएस-एंड्रॉयड 4.4.2
*रैम-2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
*कैमरा-13 एमपी रियर फ्लैश के साथ, 5 एमपी फ्रंट
*अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस
*बैटरी-2100 एमएएच
*कीमत-14,999 रुपये

Advertisement
Advertisement