मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी ज़ोलो ने एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन Q1010i पेश किया है. कंपनी की वेब साइट पर इसकी कीमत 13,499 रुपये है.
यह फोन इसके पूर्ववर्ती Q1010 का उन्नत संस्करण है. इसमें पहले से बेहतर एक्समोर आर कैमरा सेंसर है जिसे जापानी कंपनी सोनी ने बनाया है. इसका स्क्रीन 5 इंच का आईपीएस डिस्पले है और इसका रिजॉल्यूशन 720x1280p है. यह स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास है. यह डुअल सिम फोन है और 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसका रैम 1 जीबी का है और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ज़ोलो का यह फोन 8 एमपी रियर कैमरा से लैस है. इसमें सोनी एक्समोर आर लेन्स है. इस लेन्स से तस्वीरों की बारीकियां भी कैप्चर होती हैं. इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी है. यह फोन एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर आधारित है जिसे 4.4 किटकैट में अपग्रेड किया जा सकता है. इसकी बैटरी 2250 एमएएच की है जो 9.7 घंटे का टॉक टाइम और 3 जी नेटवर्क पर 685 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसके अलावा यूएसबी, ओटीजी, ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई और ए-जीपीएस फीचर भी मौजूद हैं.