scorecardresearch
 

सस्ता क्वॉड कोर डुअल सिम स्मार्टफोन जोलो Q510s लॉन्च

मोबाइल कंपनी जोलो ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो सस्ता तो है ही क्वॉड कोर चिपसेट से भी लैस है. यह है जोलो Q510s और इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
Xolo Q510 s
Xolo Q510 s

मोबाइल कंपनी जोलो ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो सस्ता तो है ही क्वॉड कोर चिपसेट से भी लैस है. यह है जोलो Q510s और इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

Advertisement

यह डुअल सिम फोन है और 1.3 gHz मीडिया टेक MT 6582एम क्वॉड कोर चिपसेट से लैस है. यह सिर्फ 8.9 mm मोटा है और इसका स्क्रीन 4 इंच की है. इसमें IPS टच है जिसका रिजॉल्यूशन जानदार है.

यह ऐंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है. इसका रैम 1 जीबी है और इसमें 8 GB इंटरनल स्टोरेज है और 32 GB तक सपोर्ट वाला माइक्रोस्लॉट है. इसमें तीन सेंसर भी हैं.

इस डुअल सिम फोन में 5 mp कैमरा है जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. लेकिन यह कैमरा ऑटो फिक्स्ड है. इसके फ्रंट में भी एक कैमरा है.

इस फोन के अन्य फीचर हैं 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ 4.0. इसकी बैटरी 1500 mAH की है. यह 3G पर 7 घंटे का टॉक टाइम देती है जबकि 2G पर 15 घंटे का. इसकी कीमत 6,499 रुपए है.

Advertisement

फोन के फीचर्स
*स्क्रीन: 4 इंच आईपीएस टच (800x480 पिक्सल), मल्टी टच
*प्रोसेसर: मीडियाटेक एमटी 6582 एम क्वॉड कोर
*रैम: 1 जीबी, 8 गिग्स इंटरनल स्टोरेज
*ओएस: ऐंड्रॉयड किटकैट
*सेंसर: लाइट, ऐक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी
*सिम: डुअल सिम
*कैमरा: 5 MP रियर, फ्रंट वीजीए
*अन्य फीचर: 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0
*बैटरी: 1500 एमएएच
*कीमत: 6,499 रुपये

Advertisement
Advertisement