scorecardresearch
 

साइलेंट वीडियो चैटिंग ऐप्प है याहू का लाइव टेक्स्ट चैटिंग ऐप्प

स्मार्टफोन में चैटिंग अब नए दौर में प्रवेश कर रहा है. ट्विटर का पेरिस्कोप, मीकार्ट जैसे लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्प दुनिया भर में तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं. याहू ने भी ऐसा ही एक चैटिंग ऐप्प लॉन्च किया है जिसमें आप बिना ऑडियो के वीडियो चैट का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement
X

स्मार्टफोन में चैटिंग अब नए दौर में प्रवेश कर रहा है. ट्विटर का पेरिस्कोप, मीकार्ट जैसे लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्प दुनिया भर में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है. याहू ने भी ऐसा ही एक चैटिंग ऐप्प लॉन्च किया है जिसमें आप बिना ऑडियो के वीडियो चैट का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

याहू ने अपना रियलटाइम वीडियो चैटिंग ऐप्प ‘लाइव टेक्स्ट’ भारत में लॉन्च कर दिया है. दो हफ्ते पहले याहू ने लाइव टेक्सट चैटिंग ऐप्प लॉन्च किया था पर वह सिर्फ कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका में ही उपलब्ध था. अब इस ऐप्प को याहू ने दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है.

इस ऐप्प की खास बात यह है कि इस ऐप्प के जरिए किए जाने वाले वीडियो चैट में ऑडियो का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं होगा. ‘याहू टेक्सट’ के एक अधिकारी के मुताबिक लोगों की फीडबैक को मद्देनजर रखते हुए इस ऐप्प को बनाया है क्योंकि लोगों को अमूमन वीडियो चैट के लिए ऑडियो सेटअप की अलग से जरूरत होती है. यह ऐप्प दूसरे वीडियो चैटिंग ऐप्प के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करेगा.

कैसे करें डाउनलोड

अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप इस ऐप्प को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं आईफोन यूजर इसे ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement