Yahoo ने नई चैटिंग एप लॉन्च की है जिसे वेब, एंड्रॉयड और iOS में चलाया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक, उसमें याहू मैसेंजर को बिल्कुल नए तरीके से पेश किया है जिसमें यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस और ऑप्शन्स मिलेंगे.
याहू इस एप के जरिए मैसेंजर्स के बाजार में फिर से वापसी करना चाहता है. गौरतलब है कि फेसबुक मैसेंजर औप व्हाट्सएप के आने से याहू की लोकप्रियता लगातार गिरती रही. हालांकि याहू अपने मेल, वेदर सर्विस को बेहतरीन करने के लिए काफी काम कर रहा है. इसके अलावा कंपनी की फोटो शेयरिंग एप फ्लिकर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस नए मैसेंजर में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं -
अनसेंड मैसेजइस फीचर से आप किसी भेजे हुए फोटो और एनिमेटेड GIF इमेज को डिलीट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपने गलती से किसी को कोई GIF इमेज भेज दी है तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं. जिसके बाद यह रिसीवर के पास से भी डिलीट हो जाएगी.
इसके लिए याहू ने इसमें अपनी फोटो शेयरिंग सर्विस फ्लिकर का सहारा ले रही है जिससे आसानी से सैकड़ों फोटोज भेजे जा सकते हैं.
एनिमेटेड GIF सर्च और शेयरचैट के दौरान आसानी से GIF इमेज भेजी जा सकती हैं. इसके लिए कंपनी ने Tumblr की मदद ली है. ज्यादातर मैसेंजर में GIF इमेज का सपोर्ट नहीं होता.
लाइक ऑप्शनइस मैसेंजर में आपको चैट के दौरान लाइक करने का ऑप्शन्स मिलेंगे. किसी के भेजे हुए फोटो या GIF इमेज को लाइक कर सकते हैं.
इन फीचर्स के अलावा इसमें डेस्कटॉप यूजर्स को मैसेज आने पर फास्ट एंड सिक्योर पुश नोटिफिकेशन दिया जाएगा. इस एप को गूगल के एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.