scorecardresearch
 

दो स्क्रीन वाला अनोखा योटाफोन 2 लॉन्च

रूसी कंपनी डिवाइसेस ने अपना नया हैंडसेट योटाफोन 2 लॉन्च कर दिया है जिसमें दो स्क्रीन हैं. इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यह फोन पहली बार प्रदर्शित किया गया था.

Advertisement
X
योटाफोन 2
योटाफोन 2

रूसी कंपनी डिवाइसेस ने अपना नया हैंडसेट योटाफोन 2 लॉन्च कर दिया है जिसमें दो स्क्रीन हैं. इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यह फोन पहली बार प्रदर्शित किया गया था. इसकी खासियत है कि इसकी दूसरी ओर का स्क्रीन जो इलेक्टरॉनिक ऑन डिस्पले है, हमेशा ऑन रहता है. इस फुल टच ई पेपर स्क्रीन 50 घंटे की बैटरी लाइफ है.

Advertisement

कंपनी ने रूस में इसकी कीमत रखी है 699 यूरो (लगभग 53,000 रुपये) और यह थोड़ा महंगा दिखता है. लेकिन दो स्क्रीन की सुविधा होने के कारण कंपनी ने इतनी कीमत रखी है.

यह दुबई सहित कई जगहों में भी मिलने लगा है और भारत में अगले साल उपलब्ध होगा.

योटाफोन 2 की खास बातें
* स्क्रीन- 5-5 इंच (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड मल्टी टच
* स्क्रीन- 4.7 पीछे का (960x540 पिक्सल)
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* कैमरा- 8एमपी ऑटो फोकस रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
* फ्रंट कैमरा- 2 एमपी
* मोटाई- 8.9 मिमी
* वजन- 140 ग्राम
* रैम- 2जीबी
* इंटरनल स्टोरेज- 32 जीबी
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर्स- 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस
* बैटरी- 2550 एमएएच वायरलेस चार्जिंग के साथ
* कीमत- 699 यूरो (लगभग 53,000 रुपये)

Advertisement
Advertisement