रूस की कंपनी योटा डिवाइसेस ने अपने दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन योटाफोन की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने इसे अक्टूबर में लॉन्च किया था और भारत में इसे बेचने का करार फ्लिपकार्ट से किया था.
उस समय यह फोन 23,499 रुपये में लॉन्च हुआ था. उसके बाद कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 17,999 रुपये कर दी लेकिन अब इसकी कीमत लगभग आधी यानी 12,999 रुपये कर दी गई है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिये बेचा जा रहा है.
योटाफोन के दो स्क्रीन हैं, मेन और रियर. मेन स्क्रीन 4.3 इंच का एलसीडी मल्टी टच स्क्रीन है जबकि रियर भी 4.3 इंच का है लेकिन यह मल्टी टच नहीं है. यह इशारे से भी चलता है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का ऑटो फोकस है. इसमें कई तरह के सेंसर हैं.