गूगल ने हाल ही में दो नए नेक्सस स्मार्टफोन, LG Nexus 5X और Huawei Nexus
6P, लॉन्च किए हैं. भारत में Nexus 5X के 16GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये
रखी गई है, जिसे आज स्नैपडील पर 16 फीसदी की छूट के साथ 26,999 रुपये में
बेचा जा रहा है.
10 फीसदी तक का कैशबैक
इसके अलावा HDFC के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. यानी आप Nexus 5X को 24,300 रुपये में खरीद सकते हैं.
LG Nexus 5X में क्या है खास
5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले LG Nexus 5X में 2,700 mAh की बैट्री और 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808SoC लगाया गया है. साथ ही इस फिंगर प्रिंट स्कैनर वाले डिवाइस में 12.3MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
मिलेगा मार्शमैलो
Nexus 5X हाल ही में लॉन्च हुए एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.