12 अक्टूबर से शुरू हो रही स्नैपडील इलेक्ट्रॉनिक सेल में स्मार्टफोन सहित
दूसरे सामानों पर छूट दी जा रही है. माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने इस
सेल में Yu Yunique को बेचने का फैसला किया है.
कंपनी अपने दो स्मार्टफोन Yureka Plus और Yuphoria को 13 अक्टूबर से शुरू हो रहे
Amazon के ग्रेट इंडिया फेस्टिव सेल में बेचेगी. गौरतलब है कि Yu अपने
स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्लैश सेल के जरिए बेचता है,
जिससे ग्राहकों को इसे लेने के लिए काफी इंतजार करना होता है.
Yu Yunique स्पेसिफिकेशन: 4,999 रुपये वाले इस बजट स्मार्टफोन में 4.7 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1GB रैम और 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमे 2,000mAh की बैट्री भी दी गई है.
Yureka Plus स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 5.5 इंच की 1080p स्क्रीन है, साथ ही इसमें 2GB रैम और 64 बिट का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 8,999 रुपये के इस फोन में पॉवरफुल हार्डवेयर लगा है. इस वजह से इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Yuphoria स्पेसिफिकेशन: महज 6,499 रुपये वाले इस फोन में 2GB रैम के साथ 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.