scorecardresearch
 

इस मोबाइल फोन से एक सेकेंड में 10 गाने डाउनलोड हो जाएंगे

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट4 का नया और बेहतर मॉडल पेश किया है जिसके डाउनलोड करने की क्षमता अद्भुत है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी नोट4
सैमसंग गैलेक्सी नोट4

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट4 का नया और बेहतर मॉडल पेश किया है जिसके डाउनलोड करने की क्षमता अद्भुत है.

Advertisement

यह स्मार्टफोन है गैलेक्सी नोट4 और यह एलटीई-ए ट्राई-बैंड कैरियर ऐग्रीगेशन से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह 300एमबीपीएस की अधिकतम गति से डाउनलोड कर सकता है. यह वर्तमान गैलेक्सी नोट4 की गति से चार गुना तेज है. इसका मतलब हुआ कि यह 700 एमबी वीडियो महज 19 सेकेंड में और महज एक सेकेंड में दस गाने डाउनलोड कर सकता है.

सैमसंग का यह फोन टेक्नोलॉजी का कमाल है और इसमें तीन तरह की फ्रीक्वेंसी इस्तेमाल होती है. इन तीनों को मिलाकर वह एक सिंगल कनेक्शन में तब्दील कर सकता है. इससे उसकी स्पीड बहुत बढ़ जाएगी और यूजर बेहद तेज गति से किसी भी तरह की फाइल डाउनलोड कर सकेंगे.

इस फोन के बाकी फीचर वैसे ही हैं जैसे गैलेक्सी नोट4 के हैं.

Advertisement
Advertisement