तीन दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली चीनी स्टार्टअप OnePlus ने एक्सचेंज ऑफर की शुरुआत की है. कंपनी के मुताबिक अमेजन इंडिया के साथ मिलकर तीनों स्मार्टफोन्स- OnePlus 1, OnePlus 2 और OnePlus X के लिए एक्सचेंज और बायबैक प्रोग्राम शुरू किया गया है.
इसके ऑफर के तहत कंपनी कस्टमर्स को पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के बदले नए फोन में 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यानी जिसे एंड्रॉयड मार्शमैलो वाला वन प्लस डिवाइस खरीदना हो, उसके लिए यह अच्छा मौका माना जा सकता है.
गौरतलब है कि वन प्लस ने OnePlus One के लिए एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 बेस्ड CM 13.0 का अपडेट जारी कर दिया है.
ऐसे पाएं यह ऑफर