scorecardresearch
 

पुराने स्मार्टफोन बदलने पर OnePlus के स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 16,000 का डिस्काउंट

वन प्लस जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 3 लॉन्च कर सकता है. इससे पहले कंपनी ने Buy Back प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत OnePlus के स्मार्टफोन्स खरीदने के बाद पुराने फोन के बदले 16,000 रुपये कैश पा सकते हैं.

Advertisement
X
OnePlus 2
OnePlus 2

Advertisement

तीन दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली चीनी स्टार्टअप OnePlus ने एक्सचेंज ऑफर की शुरुआत की है. कंपनी के मुताबिक अमेजन इंडिया के साथ मिलकर तीनों स्मार्टफोन्स- OnePlus 1, OnePlus 2 और OnePlus X के लिए एक्सचेंज और बायबैक प्रोग्राम शुरू किया गया है.

इसके ऑफर के तहत कंपनी कस्टमर्स को पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के बदले नए फोन में 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यानी जिसे एंड्रॉयड मार्शमैलो वाला वन प्लस डिवाइस खरीदना हो, उसके लिए यह अच्छा मौका माना जा सकता है.

गौरतलब है कि वन प्लस ने OnePlus One के लिए एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 बेस्ड CM 13.0 का अपडेट जारी कर दिया है.

ऐसे पाएं यह ऑफर

  • सबसे पहले आप OnePlus के तीन स्मार्टफोन में से एक सेलेक्ट कर लें और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदें
  • ऑर्डर प्लेस होने के बाद ऑर्डर आईडी नोट कर लें
  • अमेजन वेबसाइट के Purchased mobile पेज पर जाएं और 'Mobile Buyback' स्कीम पर क्लिक करें.
  • यहां अपने पुराने और नए दोनों स्मार्टफोन की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
  • पिनकोड के जरिए यह चेक करें कि आपके एरिया में डिलिवर होगा या नहीं. साथ ही यहां आपको Buyback की उपलब्धता के बारे में भी बताया जाएगा
  • यहां आपको कॉन्टेक्ट इन्फोर्मेशन दर्ज करनी होगी, फिर ReGlobe की तरफ से एक कॉल आएगा जिससे आपका एक्सचेंज कनफर्म होगा.

Advertisement
Advertisement