अगर आप भी मोबाइल पर टीवी देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में दूरदर्शन ने स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या और मोबाइल पर टीवी देखने के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए एक सर्विस शुरू की है.
इस सर्विस के तहत अब आप अपने स्मार्टफोन पर दूरदर्शन चैनल को फ्री में देख पाएंगे. यानी अब आप बिना इंटरनेट खर्च किए फ्री में टीवी देख सकते हैं. फिलहाल ये सर्विस चारों मेट्रो सिटी सहित कुल 16 शहरों में उपलब्ध कराई जा रही है.
To watch Doordarshan Channels on your Smart Phones without Internet, Please see all details https://t.co/S9DIMqrpR6 pic.twitter.com/RXHc0lvHKk
— Doordarshan National (@DDNational) April 5, 2016
इन शहरों में दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना, रांची, लखनऊ, जालंधर, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद, भोपाल, बेंगलुरु और अहमदाबाद आदि शहरों के नाम शामिल हैं.
जानें बिना इंटरनेट कैसे देख सकते है दूरदर्शन
इस फ्री टीवी सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए आपको एक DVB T2 Dongle लेना होगा जिसके जरिए आप ओटीजी वाले मोबाइल फोन और टैबलट पर मोबाइल टीवी देख सकते हैं. दूरदर्शन की फ्री सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए डोंगल में एंड्रॉयड एप डाउनलोड करना होगा.
Now Watch your favourite Doordarshan channels on your Smart Phones without internet just in 3 steps.!! pic.twitter.com/TIVYI0O9ap
— Doordarshan National (@DDNational) April 6, 2016
इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर से टीवी-ऑन-गो (ओटीजी) दूरदर्शन एप डाउनलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं, प्रसार भारती ने इस सर्विस के साथ ही डिजिटल विडियो ब्रॉडकास्टिंग डिवाइस को भी लॉन्च किया है. इस डिवाइस की क्षमता 40एमबीपीएस तक है और यह ओटीजी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के टीवी देखने की सुविधा देता है.