स्पाइस ने एक नया फोन स्पाइस स्टेलर 440 पेश किया है जो किटकैट से चलता है और इसकी खासियत है कि यह एनालॉग टीवी को सपोर्ट करता है, यानी इस पर आप टीवी देख सकते हैं. इसकी कीमत महज 4,199 रुपये है.
यह हैंडसेट 1जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है. इसका 4 इंच का स्क्रीन टीएफटी एलसीडी का है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. इसमें दो कैमरे हैं, इसका रियर कैमरा 3.2 एमपी का है जबकि फ्रंट 1.3 एमपी का. इसमें तमाम फीचर के अलावा बिल्ट इन एनलॉग टीवी सपोर्ट है जिससे यूजर टीवी देख सकता है. इसके लिए इसमें फ्रंट स्पीकर भी हैं.
स्पाइस स्टेलर 440 की खास बातें
* स्क्रीन- 4 इंट टीएफटी एलसीडी
* प्रोसेसर- 1जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर
* रैम- 512 एमबी, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* कैमरा- 3.2 एमपी रियर, 1.3 एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर्स- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, फ्रंट स्पीकर्स, ब्लूटूथ, इन बिल्ट टीवी एनालॉग
* सिम- डुअल
* बैटरी- 1400 एमएएच
* कीमत- 4,199 रुपये