scorecardresearch
 

YouTube में मिलेगा इनकॉग्निटो मोड, ये होंगे फायदे

टेस्टिंग के बाद आपको यूट्यूब ऐप में दाईं तरफ अकाउंट पर क्लिक करना होगा. यहां से टर्न ऑन इन्कॉग्निटो मोड का ऑप्शन दिखेगा. यहां से स्पाइ आइकॉन ठीक वैसे ही दिखेगा जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर में दिखता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड के बारे में आप जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते तो बता दें कि इनकॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग करने पर क्रोम हिस्ट्री सेव नहीं होती. अब ऐसा ही एक फीचर यूट्यूब में आने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी YouTube के लिए भी ऐसे ही फीचर की टेस्टिंग कर रही है.

फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के लिए YouTube इनकॉग्निटो मोड की टेस्टिंग की जा रही है. यानी इस मोड में यूट्यूब देखने पर यहां हिस्ट्री सेव नहीं होगी. आमतौर पर YouTube वीडियो देखने पर हिस्ट्री तैयार होती है और आपके सर्च के आधार पर वीडियो सजेस्ट किए जाते हैं.

टेस्टिंग के बाद आपको यूट्यूब ऐप में दाईं तरफ अकाउंट पर क्लिक करना होगा . यहां से टर्न ऑन इन्कॉग्निटो मोड का ऑप्शन दिखेगा. यहां से स्पाइ आइकॉन ठीक वैसे ही दिखेगा जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर में दिखता है. इसपर टैप करके आप YouTube यूज कर सकते हैं कोई भी हिस्ट्री सेव नहीं होगी.

Advertisement

कुछ यूजर्स को यूट्यूब मोड में इनकॉग्निटो मोड टेस्टिंग के तौर पर दिया गया है. आप भी चेक कर सकते हैं, अगर आप के अकाउंट में यह फीचर नहीं जुड़ा है तो जल्द ही अपडेट के बाद आप के लिए भी यह फीचर दिया जाएगा.

यह फीचर भले ही छोटा हो, लेकिन यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि यूट्यूब आपकी सर्च हिस्ट्री के हिसाब से आपको वीडियो सजेस्ट करता है और कई बार आप वैसे वीडियोज नहीं देखना चाहते हैं. कंपनी के ऐल्गोरिद्म के हिसाब से आपके बिहेवियर के आधार पर लगातार वीडियो दिखाए जाते हैं. जैसे ही आप इनकॉग्निटो यूज करेंगे तो आपको आपके बिहेवियर के हिसाब से वीडियोज न तो सजेस्ट किए जाएंगे और न ही वहां दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement