scorecardresearch
 

iPhone X पर अब दिखेंगे YouTube के HDR वीडियो

अब iPhone X पर यूट्यूब के हाई डायनेमिक रेंज (HDR) वीडियो कंटेट को आसानी से देखा जा सकेगा. यूट्यूब ने इसके लिए सपोर्ट देना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
iPhone X
iPhone X

Advertisement

अब iPhone X पर यूट्यूब के हाई डायनेमिक रेंज (HDR) वीडियो कंटेंट को आसानी से देखा जा सकेगा. यूट्यूब ने इसके लिए सपोर्ट देना शुरू कर दिया है.

मैकरूमर्स की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया कि ios यूजर्स अब iPhone X पर यूट्यूब वीडियोज HDR में देख सकेंगे, लेकिन यह फीचर लेटेस्ट iPad Pro मॉडल्स में अभी तक काम नहीं कर रहा है.

HDR वीडियो में ज्यादा बेहतर कलर दिया जाता है और ये कई तरह के स्क्रीन साइज में भी क्वालिटी वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है. यूट्यूब पर 'द एचडीआर चैनल' जैसे प्लेटफार्म हैं, जो ios के लिए HDR वीडियो मुहैया करता है.

Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में फेसबुक

ऐपल ने HDR सपोर्ट पिछले साल जारी किया था और iPhone X में 'सुपर रेटिना' डिस्पले दिया था. ये पहला HDR OLED डिस्पले है जिसे ऐपल के किसी स्मार्टफोन में दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया कि ऐपल टीवी 4K के आईट्यून्स मूवी स्टोर पर चुनिंदा फिल्में कॉम्पैटिबल 4K टेलीविजन सेट्स के साथ पेयर करने पर 4K, HDR10 और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement