स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक Yu का दावा है कि उसने दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन 'Yutopia' लॉन्च किया है. कंपनी इस फोन के लिए कुछ महीने पहले से इस फोन का टीजर जारी कर प्रोपेगैंडा कर रही है. दिलचस्प यह है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और बैनर पर iPhone 6S, Galaxy S6 Edge और OnePlus 2 जैसे हाई एंड स्मार्टफोन को काफी कम आंका गया है.
इस फोन मे क्या है खास
इस फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले फोन में 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह पहला स्वदेशी फोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट दिया गया है.
21 मेगापिक्सल ड्यूल टोन फ्लैश रियर कैमरे वाला यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड Cynogen OS 12.1 पर चलता है. कैमरे में सोनी के सेंसर का यूज किया गया है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है साथ ही इसका कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 5.2 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 2K डिस्प्ले दिया गया है.
इसके अलावा कंपनी ने एक मोबाइल सर्च प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जो स्मार्टफोन में इन्बिल्ट होगा. 24,999 रुपये वाले इस फोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इस फोन की बुकिंग गुरूवार से शुरू होगी. 26 दिसंबर से इसकी शिपिंग शुरू होगी. कंपनी के दावे में कितनी सच्चाई है ये रिव्यू के बाद ही पता चलेगा.
स्पेसिफिकेशन