scorecardresearch
 

Yu ने भारत में पेश किए 5,000 और 10,000mAh वाले पावर बैंक

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने भारतीय बाजार में दो पावर बैंक लॉन्च किए हैं. Jyuice नाम के इन दो पावर बैंक में से एक 5,000 mAh का है और दूसरा 10,000 mAh वाला है.

Advertisement
X
Yu Jyuice Power Bank
Yu Jyuice Power Bank

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने भारतीय बाजार में दो पावर बैंक लॉन्च किए हैं. Jyuice नाम के इन दो पावर बैंक में से एक 5,000 mAh का है और दूसरा 10,000 mAh वाला है.

Yu Jyuice पॉवर बैंक फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर ही उपलब्ध हैं. 5,000 mAh वाले पावर बैंक की कीमत 699 रुपये है जबकि Jyuice 10,000mAh आपको 1,099 रुपये में मिलेगा.

दोनों पॉवर बैंक स्लिम लुक और ग्रे कलर में हैं. 5,000mAh वाले पॉवर बैंक में सिर्फ एक यूएसबी पोर्ट है और यह 7.9mm मोटा है, जबकि 10,000 mAh वाले में 2 यूसबी पोर्ट होंगे और इसकी मोटाई 12.5mm है.

एल्युमिनियम शेल वाले इन दोनों पाॅवर बैंक में मल्टीकलर एलईडी लाइट्स और यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement