scorecardresearch
 

ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, वजन मात्र 13 ग्राम

अगर आप उनमें से हैं जो अपने स्मार्टफोन या मोबाइल को हैंडल करने में बहुत मुश्किल का सामना करते हैं. तो अब आपका काम आसान हो सकता है, क्योंकि हम आपको दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. आज के दौर में टैबलेट, फैबलेट और बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स ढेरों हैं, लेकिन Zanco Tiny T1 ऐसा फीचर फोन है जो क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है और इसका वजन केवल 13 ग्राम है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इससे ना केवल कॉल किया जा सकता है बल्कि टेक्स्ट भी किया जा सकता है.

Advertisement
X
Zanco Tiny T1
Zanco Tiny T1

Advertisement

अगर आप उनमें से हैं जो अपने स्मार्टफोन या मोबाइल को हैंडल करने में बहुत मुश्किल का सामना करते हैं. तो अब आपका काम आसान हो सकता है, क्योंकि हम आपको दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. आज के दौर में टैबलेट, फैबलेट और बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स ढेरों हैं, लेकिन Zanco Tiny T1 ऐसा फीचर फोन है जो क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है और इसका वजन केवल 13 ग्राम है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इससे ना केवल कॉल किया जा सकता है बल्कि टेक्स्ट भी किया जा सकता है.

Zanco Tiny t1 को Clubit न्यू मीडिया ने डेवलप किया है. ये 18 साल पुरानी कंपनी है. जो वीडियो गेम्स, गिफ्ट और गैजेट्स की रिटेल और होलसेल डस्ट्रिब्यूशन करती है.  Tiny T1 क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है और £2 के सिक्के से बस थोड़ा बड़ा है. कंपनी ने अपने वेबसाइट में जानकारी दी है कि यूजर्स इसे बैकअप फोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये जॉगर, रनर, वाकर और साइकलिस्ट लोगों के बेहतरीन प्रोडक्ट है.

Advertisement

Zanco Tiny t1 कोई स्मार्टफोन तो नहीं है लेकिन पूरी तरह तैयार एक फिचर फोन है. ये 2G नेटवर्क पर काम करता है. इसकी बैटरी 200mAh की है और दावे के मुताबिक ये तीन दिन तक का स्टैंडबाय और 180 मिनट का टॉक टाइम देने में सक्षम है. Tiny t1 का मेजरमेंट 46.7mm x 21mm x 12mm का है. इसमें 0.49 इंच 64 x 32 पिक्सल OLED स्क्रीन दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है.

कुछ दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें नैनो सिम कार्ड स्लॉट, backlit T9 कीपैड, माइक्रो USB और ब्लूटूथ दिया गया है. ये 300 तक फोन बुक मेमोरी और 50 SMS को सपोर्ट करता है.

Advertisement
Advertisement