scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Zen Admire Unity, कीमत 5,099 रुपये

Zen मोबाइल ने अपने नए स्मार्टफोन Zen Admire Unity को भारत में 5,099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में पहली बार स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
X
Zen Admire Unity
Zen Admire Unity

Advertisement

Zen मोबाइल ने अपने नए स्मार्टफोन Zen Admire Unity को भारत में 5,099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में पहली बार स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

Zen Admire Unity को 365 दिनों के रिप्लेसमेंटे के साथ पेश किया गया है, जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को 15 दिन के अंदर अगर हैंडसेट रिपेयर नहीं किया गया तो फोन रिप्लेस कर देगी.

इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला Zen Admire Unity एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें 5 इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Advertisement

Zen Admire Unity की इंटरनल मेमोरी 8GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, A-GPS, Micro-USB और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. इसकी बैटरी 2300mAh की है.

Advertisement
Advertisement