scorecardresearch
 

क्या आपको लेना चाहिए 3000 रुपये का यह बजट फोन...

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी 'जेन' ने बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन 'एडमायर स्टार' उतारा है. जानें क्या खास फीचर्स दिए गए हैं इसमें...

Advertisement
X
जेन लेकर आया नया स्मार्टफोन
जेन लेकर आया नया स्मार्टफोन

Advertisement

बजट मोबाइल फोन की तलाश में हैं तो जरा ध्यान दें. दरअसल घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी 'जेन' ने 12 जुलाई को बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन 'एडमायर स्टार' उतारा है.

क्या है खास:
इस फोन में 4.5 इंच स्क्रीन FWVGA(854*480 पिक्सल) रेजोलूशन के साथ मिलेगा. इसमें 512 एमबी रैम के साथ 1.3 GHZ क्वैड कोर प्रोसेसर भी आपको मिलेगा. यह एंड्रायड फोन मार्शमैलो ओपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसमें 3G डुअल सिम, वाई-फाई और ब्लूटुथ की सुविधाएं भी मौजूद हैं.

इसमें आपको 2000 mAH की बैटरी मिलेगी. इसमें SOS फीचर भी है, जिससे आप इमरजेंसी के समय पहले से निर्धारित 5 नम्बरों पर अपनी लोकेशन की डिटेल्स भी भेज सकते हैं. इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्ड और कॉन्टेक्ट ब्लैकलिस्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट मेमौरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान जारी कर बताया, 'मैं आश्वस्त हूं कि हमारा नया एडिशन 'एडमायर स्टार' इस कीमत में बेहतरीन डील है. इस फोन में जेन ऐप क्लाउड और ऐप्स- लाइव टीवी चलने वाला एप्लिकेशन NexGenTV, वीडियो प्लेयर Vuliv और सावन पहले से मौजूद है.

यह फोन मात्र 3,290 रुपये में उपलब्ध होगा. अब क्या आप इसे ट्राई करना चाहेंगे!

Advertisement
Advertisement