ZTE ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Blade A3 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 799 Yuan (लगभग 7,800 रुपये) रखी गई है. Blade A3 को ग्राहक ग्लेशियर ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
ZTE Blade A3 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच HD TFT डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है. इसके स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. एक कैमरा 5MP का है वहीं दूसरा कैमरा 2MP का है. इन कैमरों की मदद से पोट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं. इसमें लो-लाइट कंडीशन में भी सेल्फी लेने के लिए शॉफ्ट फ्लैश भी दिए गए हैं. वहीं इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 4,000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.