चीन की दिग्गज टेक्नॉलोजी कंपन ZTE ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. पहला ZTE Blade V6 है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है और दूसरा ZTE Axon Mini है. इसकी कीमत 23,599 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन्स को स्पाइस हॉट्सपॉट से खरीदा जा सकता है.
ZTE Blade V6
5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस डुअस सिम स्मार्टफोन में 2,200 mAh की बैट्री के साथ 4G कनेक्टिविटी, वाईफाई और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ZTE Axon Mini
5.2 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप दिया गया है. 1.2GHz स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर औ 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकत है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,800mAh की है और इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और आई स्कैन सेंसर दिया गया है.