चीनी मल्टिनेशनल कंपनी ZTE ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Axon 7 लॉन्च किया है. इस डिवाइस के तीन वैरिएंट होंगे- बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम. इनकी कीमत क्रमशः 2,899 युआन (39,600 रुपये), 3,299 युआन (33,800 रुपये) और 4,099 युआन (42,000 रुपये) हैं.
प्रीमियम वर्जन में iPhone 6S की तरह 3D टच यानी प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले दिया गया है. यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेटल बॉडी का है और इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बना Mi Favor UI दिया गया है.
5.5 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल रियर कमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिय गया है. कैमरे को बेहतर बनाने के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस सहित 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स दिए गए हैं.
इसकी बैट्री 3,140mAh की है और इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 16घंटे की टॉकटाइम और 360 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप मिलेगा.
फिलहाइल चीन में इसके लिए प्री बुकिंग शुरू है. कंपनी ने इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में नहीं बताया है.