चाइनीज हैंडसेट मेकर ZTE ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन V87 को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 2,699 (लगभग 25,500 रुपये) रखी है. चीन में ये सेल के लिए उपलब्ध है.
ZTE V870 में ऑल मेटल बॉडी दी गई है और इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस हैंडसेट के बॉटम में डुअल स्पीकर भी दिया गया है. V870 में 5.5 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया गया है. V870 एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में मुख्य रूप से 4G सपोर्ट मौजूद है.
हालांकि, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है कि क्या कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल चीन के बाहर भी पेश करेगी. पिछले महीने कंपनी ने Blade X Max को यूएस में पेश किया था, जिसकी कीमत $149.99 (लगभग 9,600 रुपये) रखी गई है. ये एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.