टेक्नोलॉजी कंपनी Apple के iPhone 13 सीरीज के मोबाइल फोन लॉन्चिंग के साथ ही काफी पॉपुलर होते नजर आ रहे हैं. iPhone इस्तेमाल करने वालों और iPhone को पसंद करने वालों में नई सीरीज और मॉडल को लेकर काफी उत्साह देखे जाने की भी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि लॉन्च हुए मॉडल्स को लेकर यूजर्स का रिएक्शन मिला-जुला रहा है. iPhone-13 सीरीज के चारों फोन में क्या अच्छा-क्या बुरा, इस पर बात करेंगे मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी.