WhatsApp चैट लीक कई बार क्लाउड से हो जाती है. WhatsApp चैट का बैअकप क्लाउड पर जाता है और पहले यहां एंड टु एंड एन्क्रिप्शन नहीं था. लेकिन बाद में कंपनी ने चैट बैकअप के लिए भी End to end encryption का फीचर लाया है. हालांकि इसे आपको मैनुअली ऑन करना होता है, क्योंकि खुद से ये ऑफ रहता है.