Quick Heal ने तरीका बताया है जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपने फर्जी गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड किया है या नहीं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना है. यहां Apps एंड notifications का ऑप्शन होगा. App Manager पर टैप करें. अब आपको यहां नकली गूगल प्ले स्टोर की पहचान करनी है.
Photo Credit: Quick Heal