टेलीकॉम सेक्टर में Jio की एंट्री के बाद से डेटा की कीमतें तेजी से कम हुईं हैं. आजकल खास तौर पर लोग कॉम्बो प्लान्स लेना पसंद करते हैं. इन प्लान्स में कॉलिंग, SMS और डेटा का फायदा एक साथ मिलता है. इन प्लान्स को खरीदते समय लोग सबसे ज्यादा डेली डेटा लिमिट पर ध्यान देते हैं. कॉम्बो प्लान्स में आमतौर पर मिनिमम 1GB डेली डेटा और मैक्जिमम 3GB डेली डेटा दिया जाता है.
कई बार ग्राहक 1GB डेली डेटा को थोड़ा कम समझते हैं और 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स को थोड़ा ज्यादा समझते हैं. ऐसे में जिन्हे 2GB डेली डेटा वाला प्लान जरूरत के लिहाज सही लगता है, उनके लिए हम यहां जियो के उन प्लान्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिनमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है. ये प्लान्स 249 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये वाले हैं.
249 रुपये वाला प्लान:
कंपनी के इस बेस प्लान में रोज 2GB 4G डेटा दिया जाता है. इस लिहाज से इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 56GB डेटा दिया जाता है. डेटा के साथ ही इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग, रोज 100SMS और ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट दिए जाते हैं.
444 रुपये वाला प्लान:
जियो के इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इस वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB 4G डेटा ग्राहकों को मिलता है. इस तरह इस प्लान में कुल 112GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. साथ ही इस प्लान में रोज 100SMS, 2,000 नॉन-जियो मिनट्स और अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग भी दी जाती है.
555 रुपये वाला प्लान:
अगर आप जियो के ग्राहक हैं और 2GB डेली डेटा वाला प्लान चाह रहे हैं तो 555 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट प्लान हो सकता है, क्योंकि इससे 249 रुपये वाले प्लान की तुलना में आपके 192 रुपये बच जाएंगे. क्योंकि 249 रुपये वाले प्लान को अगर तीन महीने तक लिया जाए तो इसकी कीमत 747 रुपये होती है. लेकिन जियो के 555 रुपये वाले प्लान में वैसे ही फायदे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दिए जाते हैं.
बेनिफिट्स की बात करें तो 555 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल्स और 3,000 मिनट ऑफ नेट कॉलिंग के लिए दिए जाते हैं.
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए सभी प्लान्स में जियो के ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.