शुरुआत में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन महंगे होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर अब ट्रेंड में है और 10 हजार रुपये तक में आप इसे खरीद सकते हैं.
Realme 5S
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo की सबसिडरी Realme के इस स्मार्टफोन में टोटल चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं.
Realme 5s में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इंटर्नल मेमोरी 64GB की है और रैम 4GB है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है.
Redmi Note 8
Xiaomi का ये स्मार्टफोन कैमरा के लिहाज से बेहतर तो है ही, लेकिन ओवरऑल भी ये स्मार्टफोन अच्छा है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.
Redmi Note 8 का रियर प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा भी 2 मेगापिक्ल का है.
Redmi Note 8 में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. आप इस कीमत पर इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं. माइक्रो एसडी कार्ड से इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं.
Redmi Note 8 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C दिया गया है.
Redmi Note 7 Pro
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है. यहां 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसके साथ क्विक चार्ज का सपोर्ट है.