WhatsApp ने Pegasus पर मुकदमा भी किया है. ये एजेंसी सरकारी एजेंसियों को सॉफ्टवेयर देती है जिससे कथित तौर पर वॉट्सऐप की जासूसी की जाती है. वॉट्सऐप ने कहा था कि भारत के भी कुछ वॉट्सऐप यूजर्स की जासूसी हुई है.
आप वॉट्सऐप के नए पैच के लिए अपना वॉट्सऐप ऐप अपडेट कर लें.