भारती एयरटेल ने Airtel 4G हॉटस्पॉट ऑफर को प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए रिवाइज किया है. एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदने वाले नए प्रीपेड ग्राहकों को 224 दिनों की वैलिडिटी के दौरान अब रोज 1.5GB डेटा मिलेगा. ये डेटा हॉटस्पॉट में सिम को ऐक्टिवेट किए जाने की तारीख से मिलेगा.
वहीं एयरटेल हॉटस्पॉट डिवाइस को खरीदने वाले पोस्टपेड ग्राहकों को 399 रुपये और 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स के साथ कुछ फायदे मिलेंगे. साथ ही पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल 4G हॉटस्पॉट के साथ कैरी फॉर्वर्ड फीचर भी मिलेगा.
इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स को कंपनी द्वारा 4G हॉटस्पॉट खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये या 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान ही सेलेक्ट करना होगा.
अगर आप नए एयरटेल प्रीपेड कस्टमर हैं और एयरटेल 4G हॉटस्पॉट 2,000 रुपये में खरीदते हैं तो आपको पोस्टपेड यूजर्स की तरह कोई कैशबैक का लाभ नहीं मिलेगा. जबकि प्रीपेड ग्राहकों को एयरटेल की ओर से फ्री डेटा दिया जाएगा.
ध्यान रहे एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस के जरिए कॉल नहीं किया जा सकता है. यानी ये एक केवल डेटा बेस्ड डिवाइस है.
Airtel 4G हॉटस्पॉट में सिम ऐक्टिवेट करने वाले नए एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 224 दिनों की वैलिडिटी के दौरान फ्री में रोज 1.5GB डेटा दिया जाएगा. भारती एयरटेल की ओर से जानकारी दी गई है कि नए ग्राहकों द्वारा एयरटेल सिम ऐक्टिवेट किए जाने के 48 घंटों के भीतर से ये ऑफर 224 दिनों के लिए वैलिड होगा.
पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इस ऑफर की बात करें तो यहां ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें पहले Airtel 4G हॉटस्पॉट को 999 रुपये में सेल किया जा रहा था. बाद में एयरटेल ने इसकी कीमत बढ़ाकर 2,000 रुपये तक कर दी. ऐसे में इच्छुक ग्राहकों को सबसे पहले हॉटस्पॉट को 2,000 रुपये में ही खरीदना होगा. उसके बाद उन्हें इस डिवाइस को 399 रुपये या 499 रुपये के प्लान से रिचार्ज कराना होगा.
ध्यान रहे आपको यहां ऐक्टिवेशन के लिए 300 रुपये भी देने की जरूरत होगी. इन सबके बाद ग्राहकों को 1,000 रुपये कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा. ये कैशबैक ग्राहकों के पोस्टपेड अकाउंट में भविष्य में बिल भरने के लिए जमा कर दिए जाएंगे.