scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च

Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 1/9
भारती एयरटेल ने अपनी टैरिफ की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनी ने नए प्लान भी जारी कर दिए हैं. एयरटेल के मुताबिक ये टैरिफ 3 दिसंबर से लागू कर दिए जाएंगे.
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 2/9
एयरटेल सहित लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ की कीमतों में 40% का इजाफा किया है. भारती एयरटेल के नए प्लान की बढ़ोतरी के बारे में बताया है कि अब टैरिफ को 50 paise/day से बढ़ा कर 2.85 per day किया जा रहा है.
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 3/9
129 रुपये के प्लान के लिए अब आपको 148 रुपये देना होग. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा मिलेगा. वैलिडिटी 28 दिन की होगी.
Advertisement
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 4/9
169 और 199 रुपये के प्लान को मर्ज कर दिया गया है. अब ये प्लान 248 रुपये का मिलेगा. इसके तहत हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. कॉलिंग अनलिमिटेड होगी और हर दिन 100 मैसेज मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी.
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 5/9
249 रुपये के पॉपुलर प्लान अब 298 रुपये का हो गया है. इसके तहत हर  दिन 2GB डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग है. वैलिडिटी 28 दिन की है. हर दिन 100 SMS मिलेंगे.
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 6/9
448 रुपये का प्लान अब बढ़ कर 598 रुपये का हो गया है. इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा, कॉलिंग अनलिमिटेड है और हर दिन 100 SMS मिलेंगे. 
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 7/9
499 रुपये के प्लान के लिए अब आपको 698 रुपये देने होंगे. इस प्लान के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की होगी.
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 8/9
998 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ कर अब 365 रुपये हो गई है. इसके तहत एक साल की वैलिडिटी मिलेगी और 12GB डेटा मिलेगा. कॉलिंग अनलिमिटेड है और 3600SMS दिए गए हैं. 
Airtel का टैरिफ बढ़ने से महंगा हुआ कॉल-डेटा, जानें कितना बढ़ेगा आपका खर्च
  • 9/9
ये हैं नए प्लान. गौरतलब है कि ये सभी प्लान्स प्रीपेड हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement