अब Smart TV का जमाना है. हालांकि, कई लोगों के पास अभी भी नॉर्मल TV है. आप उसे स्मार्ट टीवी में अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. Airtel India केवल 1500 रुपये में नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने का ऑफर दे रहा है.
ये काफी अच्छा ऑफर है क्योंकि Smart TV आज के समय की जरूरत है. OTT या ओवर-द-टॉप कंटेंट का कंजम्प्शन बढ़ा है. ऐसे में आप Airtel Digital TV के Xstream Box की मदद से अपने पुराने नॉर्मल टीवी को तुरंत Smart TV में बदल सकते हैं. Xstream Box की मदद से आप OTT कंटेंट को अपने पुराने टीवी पर सीधे देख सकते हैं.
1500 रुपये में Airtel Xstream Box
Airtel Xstream Box को अभी केवल 1500 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 2650 रुपये है. लेकिन, नए साल से पहले ऑफर में कंपनी इस पर डिस्काउंट दे रही है. आप इसको एयरटेल की दूसरी सर्विस के साथ भी बंडल कर सकते हैं.
इसको एयरटेल ब्लैक के अंदर आने वाली सर्विस के साथ बंडल किया जा सकता है. आपको बता दें कि Airtel Xstream Box एक सेट-टॉप बॉक्स है, जो आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, Amazon Prime, Eros Now, Disney+ Hotstar से कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है.
Xstream Box के टॉप फीचर्स की बात करें तो इस पर 5000 ज्यादा ऐप्स, बिल्ट-इन क्रॉमकास्ट, 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स, गूगल असिस्टेंट से सर्च और Android TV 9 दिया गया है. यह STB कंटेंट को 4K रेज्योलूशन में भी सपोर्ट करता है.