scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा

Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 1/7
Airtel 98 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में डेटा बेनिफिट्स को डबल कर दिया है. इस प्लान में अब ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 12GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. पहले टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा इस प्लान में 6GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता था.
Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 2/7
ये प्लान केवल डेटा बेनिफिट्स के साथ ही आता है. इसमें कॉलिंग या SMS के कोई फायदे ग्राहकों को नहीं दिए जाते. इसके अलावा यूजर्स को 500 रुपये, 1,000 रुपये और 5,000 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में ज्यादा टॉकटाइम भी दिया जा रहा है.
Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 3/7
ऐसा लग रहा है कि एयरटेल द्वारा 98 रुपये वाले प्लान में डेटा बेनिफिट को डबल करने का फैसला जियो से मुकाबले के बीच लिया गया है. जियो के पास 101 रुपये वाला डेटा वाउचर है, जिसमें 1000 जियो टू नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स के साथ 12GB 4GB डेटा दिया जाता है. हालांकि, जियो के इस प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है, ये बेस प्लान की वैलिडिटी तक रहता है. वहीं एयरटेल के 98 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.
Advertisement
Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 4/7
दूसरी तरफ एयरटेल ने अपने 48 रुपये वाले प्रीपेड प्लान कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की ही तरह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डेटा मिलते रहेंगे.
Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 5/7
जियो के पास 151 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्लान भी है, जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 30GB 4G डेटा मिलता है. वहीं, वोडाफोन के पास भी एक 98 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 6GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान दिया जाता है. उम्मीद है कि वोडाफोन भी अपने प्लान को अपग्रेड कर सकता है.
Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 6/7
इसके अलावा एयरटेल द्वारा 500 रुपये, 1,000 रुपये और 5,000 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर्स में एडिशनल टॉकटाइम दिया जा रहा है. कंपनी के 500 रुपये वाले प्लान में पहले 423.73 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता था. अब इसमें 480 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा.
Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा
  • 7/7
इसी तरह 1,000 रुपये वाले प्लान में 847.46 रुपये के टॉकटाइम की जगह 960 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. कंपनी के 5,000 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 4,237 रुपये की जगह 4,800 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement