scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स

Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 1/7
Airtel के 99 रुपये, 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स का विस्तार भारत के कुछ और सर्किलों में किया गया है. शुरुआत में ये प्लान केवल कुछ ही सर्किलों में उपलब्ध था. हालांकि, अब इनका विस्तार बिहार और झारखंड और ओडिशा जैसे कई सर्किलों किया गया है.
Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 2/7
एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान का विस्तार बिहार और झारखंड और ओडिशा सर्किल में किया गया है. पहले ये प्लान कोलकाता, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, यूपी ईस्ट और मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में उपलब्ध था.

Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 3/7
इसी तरह कंपनी के 129 रुपये और 199 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स का विस्तार अब दिल्ली-एनसीआर, असम, बिहार और झारखंड, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा सर्किल में किया गया है. ये दोनों प्लान्स गुजरात, हरियाणा, केरल, कोलकाता, मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सर्किल में भी उपलब्ध हैं.
Advertisement
Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 4/7
इन तीनों प्लान्स को इन सभी सर्किलों में एयरटेल की वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स ऐप पर देखा जा सकता है. फिलहाल ये तीनों प्लान्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, चेन्नई, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु सर्किल में उपलब्ध नहीं हैं. एयरटेल कके 99 रुपये, 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के विस्तार होने की जानकारी OnlyTech के हवाले से मिली है.
Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 5/7
कंपनी के 99 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल+ STD + रोमिंग) और 100SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है. इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 6/7
दूसरी तरफ 129 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 1GB डेटा, 300 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री ऐड-ऑन्स दिए जाते हैं.

Airtel: अब इन सर्किलों में भी मिलेंगे ₹99, ₹129 और ₹199 वाले प्लान्स
  • 7/7
अंत में 199 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ये प्लान इसमें 1GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इस प्लान में भी फ्री ऐड-ऑन्स मिलते हैं. इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 24 दिन की है.
Advertisement
Advertisement