कोरोना लॉकडाउन के चलते भारत में ढेरों लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. इस दौरान लोगों को इंटरनेट पैक्स की जरूरत ज्यादा पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को नए-नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स मुहैया करा रही हैं.
अब एयरटेल चुनिंदा पोस्टपेड ग्राहकों को अपने वर्क फ्रॉम होम डेटा ऐड-ऑन प्लान का टारगेटेड एड बैनर भेज रहा है. कंपनी के इस प्लान की कीमत 100 रुपये है, जिसमें 15GB डेटा दिया जा रहा है.
फिलहाल भारती एयरटेल द्वारा अपने पोस्टपेड यूजर्स को दो ऐड-ऑन पैक ऑफर किया जा रहा है. बेस ऐड-ऑन प्लान की कीमत 100 रुपये रखी गई है. इस प्लान में ग्राहकों को 15GB डेटा दिया रहा है.
वहीं, दूसरे 200 रुपये वाले ऐड-ऑन प्लान में ग्राहकों को 35GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है. आपको बता दें इन ऐड-ऑन प्लान्स को डेटा की अतिरिक्त जरूरत के हिसाब से मौजूदा प्लान के साथ यूज किया जा सकता है.
एयरटेल द्वारा पोस्टेपेड ऐड-ऑन प्लान्स को इस साल जनवरी में पेश किया गया था. हालांकि, अब कंपनी अपने 15GB ऐड-ऑन पैक को 'वर्क फ्रॉम होम विद इज' टैग के साथ प्रमोट कर रही है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि इच्छुक ग्राहक इस डेटा पैक को एयरटेल थैंक्स ऐप के मैनेज सर्विसेज के अंदर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर जैसे कुछ राज्यों में एयरटेल के पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआती कीमत 349 रुपये है. वहीं, बाकी राज्यों में कंपनी अपने 399 रुपये वाले प्लान को ऑफर करती है.