देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने कुछ महीने पहले 5G सर्विस को पेश किया था. अब 5G की रेस में ये काफी आगे चल रही है. इस सर्विस को फेज्ड मैनर में लॉन्च किया जा रहा है. Airtel ने और शहर में 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी अभी 4G प्लान के साथ ही 5G सर्विस दे रही है.
Bharti Airtel ने पुणे में 5G को पेश किया है. Airtel 5G Plus कस्टमर्स हाई स्पीड इंटरनेट बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए इस्तेमाल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि पूरे देश में 5G पेश कर देने के बाद ही प्लान्स को पेश किया जाएगा. इससे पहले पुराने 4G प्लान्स के साथ ही आप Airtel 5G Plus का आनंद उठा सकते हैं.
Airtel की 5G को अभी फिलहाल पुणे के कोरेगांव पार्क, कल्याणनगर, बानेर, हिंजेवाड़ी, मगरपट्टा, हडपसर में पेश किया गया है. इसके अलावा पुणे के खराडी, मॉडल कॉलोनी, स्वारगेट, पिंपरी चिंचवाड़ और दूसरी कुछ जगहों पर इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी ने आने वाले समय में इसको शहर की दूसरी जगहों पर भी पेश किया जाएगा. कंपनी ने इस लॉन्च को लेकर कहा कि एयरटेल कस्टमर्स अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का आनंद उठा सकते हैं. यूजर्स को पुराने 4G के मुकाबले 20 से 30 गुनी ज्यादा स्पीड मिलेगी.
यूजर्स हाई डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग और इंस्टैंट अपलोडिंग को सुपरफास्ट तरीके से एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि Airtel 5G Plus लॉन्च के साथ दूसरे क्षेत्र जैसे एजुकेशन, हेल्थ केयर मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर में भी क्रांति आएगी.