scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

179 रुपये के प्लान पर Airtel ग्राहकों को 2 लाख का इंश्योरेंस

179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 1/8
भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. अब इस प्लान को लेने पर एयरटेल यूजर्स को 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने Bharti AXA लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार किया है.
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 2/8
इससे पहले कंपनी पोस्टपेड यूजर्स को चुनिंदा प्लान्स पर इंश्योरेंस कवर देती आई है, लेकिन ये पहला मौका है जब कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए ये ऑफर देने का ऐलान किया है.
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 3/8
179 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा 300SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग इस प्लान में है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
Advertisement
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 4/8
कंपनी इस प्लान के साथ अपने ग्राहकों को Wynk Music और Airtel Xtream App का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी देगी.   
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 5/8
179 रुपये के इस एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ कॉन्टेंट सर्विस जैसे Hooq और Zee5 की भी सब्क्रिप्शन देती है. 
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 6/8
इस प्लान के साथ इंश्योरेंस कवर लेने के लिए कस्टमर्स को कुछ खास नहीं करना होगा. लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं. जैसे कस्टमर 18 से 54 साल का होना चाहिए.
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 7/8
कंपनी ने कहा है कि इसके लिए किसी तरह के पेपरवर्क की जरूरत नहीं होगी और न ही कोई मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
179 रुपये के प्लान पर Airtel कस्टमर्स को मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
  • 8/8
कस्टमर अगर चाहे तो इश्योरेंस की कॉपी मांग सकते हैं. इसे एयरटेल थैंक्स ऐप या किसी एयरटेल रिटेल स्टोर से करा सकते हैं.
Advertisement
Advertisement