scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी

Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 1/7
Airtel ने अपने 558 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में बदलाव कर वापस से पेश किया है. इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी अब 26 दिनों तक घटा दी गई है. टेलीकॉम कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया था. जहां कंपनी ने चार्जेज बढ़ाए थे और फायदे घटए थे.
Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 2/7
अब कंपनी ने 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटाई है. हालांकि इसके बाकी फायदे पहले जैसे ही रहेंगे. साथ ही आपको बता दें दिल्ली-एनसीआर में कंपनी ने हाल ही में वाई-फाई कॉलिंग की भी शुरुआत की है. इससे यूजर्स Wi-Fi नेटवर्क के जरिए रेगुलर कॉल की ही तरह कॉलिंग कर सकते हैं. इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं है.
Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 3/7
बहरहाल अभी एयरटेल के 558 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 3GB डेटा और रोज 100SMS दिया जाता है. हालांकि प्लान की वैलिडिटी को अब 82 दिनों से घटाकर 56 दिन कर दिया गया है.
Advertisement
Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 4/7
यानी प्लान की वैलिडिटी में 26 दिनों की कटौती की गई है. साथ ही इस प्लान में Shaw Academy का चार हफ्तों का कोर्स भी फ्री दिया जा रहा है. इससे यूजर्स फोटोग्राफी से लेकर म्यूजिक तक कुछ भी सीख सकते हैं. इसकी वैलिडिटी महज 28 दिनों की होगी.
Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 5/7
इसके अलावा इसमें WynK म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसमें Zee5, HOOQ के कंटेंट मिलेंगे. 370+ Live TV चैनल्स मिलेंगे और 10,000 मूवीज भी मिलेंगे. साथ ही इस पैक में FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. ये बदला हुआ एयरटेल 558 रुपये वाला प्लान सारे सर्किलों में उपलब्ध कराया गया है. इसे एयरटेल थैंक्स ऐप या कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कराया जा सकता है. इस प्लान को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने स्पॉट किया था.
Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 6/7
इसके अलावा आपको बता दें एयरटेल ने Wi-Fi कॉलिंग का विस्तार कर इसका सपोर्ट 6 और फोन्स में दिया है. ये फोन्स सैमसंग Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10e, Galaxy M20, OnePlus 6 और OnePlus 6T हैं.

Airtel के इस प्लान में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी
  • 7/7
फिलहाल ये सेवा दिल्ली और एनसीआर में ही है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका विस्तार अन्य सर्किलों में भी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement