भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel पुराने कस्टमर्स को 1GB हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग फ़्री दे रही है. ये उन यूज़र्स के लिए है जिन्होंने काफ़ी समय से अपना नंबर रिचार्ज नहीं करााया और इनैक्टिव हैं.
हालांकि ये सिर्फ़ सेलेक्टेड प्रीपेड यूज़र्स के लिए ही है. ऑनली टेक की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एक तरह का ट्रायल ऑफ़र है जो लो एंड प्रीपेड प्लान यूज़र्स के लिए है.
ग़ौरतलब है कि ट्रायल बेसिस पर कंपनी तीन दिन के लिए फ़्री इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग के साथ 1GB हाई स्पीड डेटा दे रही है. इतना ही नहीं कंपनी कई कस्टमर्स को 48 रुपये का रिचार्ज भी दे रही है.
बताया जा रहा है कि जिन्हें कंपनी 1GB हाई स्पीड डेटा फ़्री दे रही है उनके पास इससे जुड़ा मैसेज भी भेजा गया है. तीन दिन के ट्रायल बेसिक पर कंपनी डेटा और कॉलिंग दे रही है.
हाल ही में एयरटेल ने कम वैल्यू वाले प्रीपेड प्लान्स में भी 1GB हाई स्पीड डेटा की शुरुआत की थी. इसमें 48 रुपये का भी एक प्लान है जिसके तहत यूज़र्स को 1GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता था और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
भारत में टेलीकॉम सेक्टर की स्थिति इन दिनों काफ़ी बुरी है. आलम ये है कि वोडाफ़ोन एजीआर का बकाया जमा करने में ख़ुद को अभी के लिए असमर्थ बता रही है. ऐसे में एयरटेल रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने की तैयारी में हैं.